सुल्तानपुर : जमीनी विवाद में दबंगों ने महिला की लाठी-डंडों की पिटाई, महिला की हालत गंभीर, सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर
अमृत विचार, सुलतानपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के भैरोपुर (कालीगंज) में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर प्रौढ़ महिला की लाठी-डंडों व लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी। घटना में महिला का दायें हाथ व कंधे पर गंभीर चोंटे आई हैं। हल्ला गुहार के बाद पहुंचे लोगों ने घायल महिला को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी मोतिगरपुर लाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर भेज दिया गया।
मोतिगरपुर थानांतर्गत भैरोपुर (कालीगंज) निवासी किसमती देवी और उनके जेठ के लड़के संतोष के बीच जमीनी विवाद है। गुरुवार की शाम दोनों पक्षों के बीच कब्जेदारी को लेकर गाली-गलौज होने लगी। इसी बीच संतोष व दिनेश और उनके घर की महिलाएं लाठी-डंडों के साथ हमला कर दिए। किसमती और उसके बच्चे वहां से भाग खड़े हुए। लेकिन घर में काम कर रही किसमती की मां बुधना पत्नी रमेसर (48) निवासी बहाउद्दीनपुर, थाना गोसाईगंज को घर का दरवाजा बंद कर जमकर पीटने लगे।
हल्ला गुहार पर लोगों को आता देख सभी हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। लोगों ने एंबुलेंस की मदद से बुधना को सीएचसी मोतिगरपुर पर पहुंचाया। देररात प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष मोतिगरपुर राजकुमार वर्मा ने बताया कि घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं है और न ही कोई शिकायत पत्र ही मिला है। शिकायत मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : एक ही परिसर में होगा प्राधिकरण और नगर निगम कार्यालय, निर्माण कार्य शुरु
