अयोध्या : एक ही परिसर में होगा प्राधिकरण और नगर निगम कार्यालय, निर्माण कार्य शुरु
अमृत विचार, अयोध्या । अब नगर निगम और अयोध्या विकास प्राधिकरण का कार्यालय एक ही परिसर में होगा। दोनों विभागों के कार्यालय के लिए सात-सात मंजिला आधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त भवन का निर्माण होगा। इसके लिए सिविल लाइन क्षेत्र में शिक्षा भवन के पास साईं मंदिर के निकट जमीन उपलब्ध होने के बाद निर्माण को लेकर आगे की कवायद शुरू हो गई है। दोनों कार्यालय का निर्माण 97 करोड़ की लागत से कराया जाएगा।
गौरतलब है कि काफी दिनों से नगर निगम का नया कार्यालय बनवाये जाने को लेकर कवायद चल रही थी। पिछले कार्यकाल में रामनगरी अयोध्या क्षेत्र में निगम का नया कार्यालय बनवाने की कोशिश हुई थी, लेकिन भाजपा के ही पार्षदों के विरोध के चलते योजना परवान नहीं चढ़ पाई थी। अब प्रशासन के सहयोग से सिविल लाइन क्षेत्र में तहसील के निकट जिला पुस्तकालय के बगल जमीन उपलब्ध हो गई है। इसी भूमि पर नगर निगम और प्राधिकरण का नया कार्यालय बनवाने की योजना पर काम शुरू हुआ है। जिसके लिए नगर विकास विभाग के नियोजन विभाग के टेक्नीकल सेल ने ईपीसी मोड के तहत टेंडर जारी किया है। 18 माह में निर्माण पूरा करने और 3 साल तक मेंटिनेंस की शर्त रखी है।
बताया गया कि उपलब्ध जमीन के 37 फीसदी हिस्से पर निर्माण होगा और कार्यालय को सीसीटीवी, लैन नेटवर्क, ईपी बॉक्स सिस्टम, वातानुकूलन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, ग्रीनरी आदि से आच्छादित किया जाएगा। भवन निर्माण में अयोध्या के प्रमुख मठ-मंदिरों सीता रसोई, राम मंदिर, दशरथ महल के साथ मुगल स्थापत्य शैली का समावेश देखने को मिलेगा।
महापौर गिरीश पति त्रिपाठी का कहना है कि सिविल लाइन क्षेत्र में जमीन उपलब्ध होने के बाद कार्यालय का निर्माण कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं निगम के चीफ इंजीनियर कंवलजीत सिंह ने बताया कि नगर विकास विभाग ने नगर निगम और प्राधिकरण के कार्यालय निर्माण के लिए 97 करोड़ का टेंडर जारी किया है।
प्रमुख बिंदु
कुल क्षेत्रफल 9875.39 वर्ग मी.
निर्माण एरिया 4443.93 वर्ग मी.
कुल निर्माण क्षेत्रफल 28571.90 वर्ग मी.
लिफ्ट 26 व्यक्ति क्षमता की 2+2
लिफ्ट फायर 1+1
डीजी सेट 320 केवीए
यूपीएस 65 केवीए
सोलर आन ग्रिड 130 केडब्लूपी
कितने एरिया में होगा किस तल का निर्माण
तल परिमाप ( कुल 28571.90 वर्ग मी.)
बेसमेंट तल एक 4225. 790
बेसमेंट तल दो 4225. 790
ग्राउंड फ्लोर 3566.288
प्रथम तल 2618.860
द्वितीय तल 3324.470
तृतीय तल 3324.470
चतुर्थ तल 3324.470
पंचम तल 3324.470
टेरेस (मशीन रूम) 515.390
विद्युत् सब स्टेशन 121.900
नए भवन में बनेगें इन विभागों के कार्यालय
प्रस्तावित कार्यालय भवन में नगर निगम का राजस्व/कर विभाग, जन्म/मृत्यु विभाग, एपीडी व रोकड़ विभाग, स्वास्थ्य, सिविल, लेखा, वित्त, एनफोर्समेन्ट, संपत्ति विभाग, आडिट, जलकल, विद्युत्, किराया, लाइसेंस एवं पर्यावरण, जीव-जंतु एवं कानून विभग, अधिस्ठान एवं समिति विभाग तथा सदन हाल का निर्माण कराया जाएगा। जबकि अयोध्या विकास प्राधिकरण के कार्यालय में नियोजन विभाग, संपत्ति विभाग, भूमि विभाग, इंजीनियरिंग विभाग, वित्त विभाग और प्रशासनिक विभाग का कार्यालय बनना है।
ये भी पढ़ें - सुलतानपुर : डेढ़ साल बाद फिर गरजेंगे लड़ाकू विमान, तैयारी पूरी
