अमेठी : शुक्रवार की सुबह गायत्री परिवार की टोली द्वारा कटरा में चलाया गया नशामुक्त अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अमेठी । युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में अमेठी नगर के कटरा राजा हिम्मत सिंह वार्ड में नशामुक्त अभियान चलाया गया। शुक्रवार की सुबह गायत्री परिवार की टोली द्वारा नशामुक्त अमेठी के संकल्प के साथ कटरा राजा हिम्मत सिंह वार्ड में डोर-टू-डोर जन सम्पर्क कर लोगों को नशा छोड़ने हेतु प्रेरित किया गया। नशे से होने वाले आर्थिक, शारीरिक, मानसिक, पारिवारिक और सामाजिक नुकसान के बारे में लोगों से चर्चा की गई तथा उन्हें अपने नशीले पदार्थ दान करने हेतु प्रेरित भी किया गया।

युवाओं द्वारा नशा न करना, मान लो कहना, प्यारे भाई बहना, होगी बड़ी खराबी गीत गाकर लोगों को नशामुक्त बनने के लिए प्रेरित किया गया। नशामुक्त जन जागरण यात्रा में गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं के हाथों में युग निर्माण के ध्वज के साथ नशा छोड़ने की प्रेरणा देने वाली तख्तियां थी। जिन पर लिखा था 'नशा छोड़ो - परिवार जोड़ो', 'नशा नाश की जड़ है भाई, इनसे दूर रहो मेरे भाई' 'गुटका बीड़ी शराब तम्बाकू, स्वास्थ्य संपदा के ये डाकू' 'पिटती पत्नी बिकते जेवर, छोड़ शराबी अपने तेवर' 'बीड़ी पीकर खांस रहा है, मौत के आगे नाच रहा है', टीबी कैंसर मौत की सीढ़ी बंद करो ये गुटखा बीड़ी, 'नशे तो बस बर्बादी लाते तन-मन धन सब चट कर जाते।'

कटरा की महिलाओं ने अपने हाथों में नशामुक्त अभियान की तख्तियां लेकर इस अभियान को समर्थन दिया। कई स्थानीय लोगों ने नशामुक्त अभियान को आवश्यक बताते हुए इस पहल के लिए गायत्री परिवार का आभार व्यक्त किया। जिला युवा समन्वयक डॉ. दीपक सिंह ने बताया कि अमेठी को नशामुक्त बनाने की मुहिम को मिल रहे समर्थन से हम सभी का उत्साह बढ़ा है। बहुत सारे लोग अब स्वयं आगे आकर गायत्री परिवार को नशामुक्त अभियान के लिए अपने गांवों में आमंत्रित कर रहे हैं।

आज के नशामुक्त अभियान में जिला समन्वयक डॉ. त्रिवेणी सिंह, डॉ. दीपक सिंह, महेंद्र मिश्रा, रमेश कुमार सिंह, अवधेश बहादुर सिंह, लाल अशोक सिंह, घनश्याम वर्मा, अमित सिंह, अभिषेक गुप्ता, विपुल मिश्रा, सुधीर अग्रहरि, कृष्ण कुमार चतुर्वेदी, सुरेश जायसवाल, प्रदीप पांडेय, महावीर सिंह यादव, गणेश प्रसाद शर्मा, नीलेश सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

व्यवसायी सुशील जायसवाल ने नशीले पदार्थ न बेचने का संकल्प लिया

गायत्री परिवार की प्रेरणा से अम्बेडकर तिराहा स्थित जायसवाल किराना स्टोर के व्यवसायी सुशील जायसवाल ने अपने परिवार के साथ गायत्री परिजनों की उपस्थिति में नशे से संबंधित किसी भी पदार्थ को अपनी दुकान से न बेंचने का संकल्प लिया। साथ ही उन्होंने लोगों को नशे से दूर रहने के लिए लगातार प्रेरित कर गायत्री परिवार के व्यसन मुक्त अभियान में सक्रिय सहयोग और समर्थन देने की बात कही।

ये भी पढ़ें - सुल्तानपुर : जमीनी विवाद में दबंगों ने महिला की लाठी-डंडों की पिटाई, महिला की हालत गंभीर, सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर

संबंधित समाचार