बरेली: 3980 लाभार्थियों के लिए जारी हुई पहली किस्त, खाते में भेजे 2.39 करोड़ रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

व्यक्तिगत शौचालय के रूप में दी गई छह हजार रुपये की पहली किस्त

बरेली, अमृत विचार। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज दो के अंतर्गत चिह्नित व्यक्तिगत शौचालय के 3980 लाभार्थियों के खाते में शुक्रवार को प्रथम किस्त 2.39 करोड़ रुपये भेज दी गई। प्रत्येक लाभार्थी के खाते में छह हजार रुपये पहुंचे हैं। अफसरों का दावा है इनके शौचालय निर्माण की रफ्तार को गति मिलेगी।

जिले में लाखों परिवारों के यहां सरकार की ओर से व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराया जा चुका है, उसके बाद भी काफी परिवार योजना से वंचित रह गए। ऐसे में सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 16398 व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कराने का लक्ष्य दिया।

अफसरों के मुताबिक अप्रैल में 554, जून के पहले सप्ताह में 5178 और शुक्रवार को 3980 लाभार्थियों के खाते में करीब 2.39 करोड़ रुपये की धनराशि भेज दी गई। बचे हुए 6686 लाभार्थियों को अभी और किस्त भेजी जानी है। डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने सभी लाभार्थियों से कहा है कि पहली किस्त मिलने पर शौचालय का निर्माण समय से पूरा करा लें, ताकि दूसरी किस्त जारी की जा सके।

डीपीआरओ के मुताबिक सचिवों और लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से शौचालय निर्माण के लिए निर्देशित किया गया है। शौचालय निर्माण में शिथिलता पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: शादी से छह दिन पहले की बुलेट की मांग, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार