Bareilly: शादी से छह दिन पहले की बुलेट की मांग, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

27 जून को होनी है शादी, बुधवार को था गोद भराई का कार्यक्रम

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। सगाई में लड़का पक्ष ने दहेज में बुलेट की मांग कर दी, जबकि छह दिन बाद शादी होनी है। जब लड़की पक्ष ने विरोध किया तो रिश्ता तोड़ने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कुम्हरा निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनकी बेटी की शादी नेकपुर गल्ला मंडी के शिवओम के साथ तय हुई थी। शादी 27 जून को होनी है। बुधवार दोपहर गोद भराई और टीका की रस्म अहलादपुर चौकी के पास एक लॉन में होनी थी। उनके फोन पर लड़के के पिता मोहन लाल का फोन आया।

फोन पर बताया गया कि शादी बिना बुलेट और पांच लाख के नहीं हो सकती। बताया कि उनके बेटे को और जगह शादी में अधिक दहेज मिल रहा है। विरोध करने पर लड़के वालों ने शादी का रिश्ता तोड़ने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं रिपोर्ट दर्ज होने के बाद लड़के और उसके परिवार के लोगों ने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: मातृ-शिशु मृत्यु दर पर लगेगी लगाम, अस्पताल पहुंचकर RRTC की टीम ने दिया प्रशिक्षण 

संबंधित समाचार