बरेली: मातृ-शिशु मृत्यु दर पर लगेगी लगाम, अस्पताल पहुंचकर RRTC की टीम ने दिया प्रशिक्षण
निजी मेडिकल कॉलेज की पांच सदस्यी टीम ने डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को दिया प्रशिक्षण
बरेली, अमृत विचार। सरकारी अस्पतालों में संस्थागत प्रसव का ग्राफ बढ़ाने और मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए शुक्रवार को शासन के आदेश पर निजी मेडिकल कॉलेज की रीजनल रिसोर्स ट्रेनिंग सेंटर (आरआरटीसी) की टीम जिला महिला अस्पताल पहुंची। टीम ने डॉक्टरों और स्टाफ को प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण के बाद टीम ने जिला महिला अस्पताल स्थित लेबर रूम और एसएनसीयू का निरीक्षण कर यहां मरीजों की मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। वहीं स्टाफ से सवाल भी किए। स्टाफ के जवाब से टीम के सदस्य संतुष्ट नजर आए। इस मौके पर जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ.पुष्पलता शमी, डॉ. वर्षा, डॉ. मिनाक्षी, नर्स मेंटर तनुजा और अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: जीभ के तुतने का ऑपरेशन की जगह डॉक्टर ने कर दिया खतना...जमकर हंगामा, जानिए पूरा मामला
