रायबरेली : नगर पंचायत में बोर्ड की पहली बैठक में हुआ हंगामा, नाराज सभासद बैठक छोड़ भागे
अमृत विचार, रायबरेली । नगर पंचायत में बोर्ड की पहली बैठक हंगामेदार रही। कार्यों के प्रस्ताव में सलाह मशवरा ना लेने से नाराज सभासद बैठक छोड़ कर चले गए। अध्यक्ष ने 15 विकास कार्यों के लिए 50 लाख का प्रस्ताव रखा।
शुक्रवार को अध्यक्ष विनोद कौशल व अधिशासी अधिकारी निमिषा भारद्वाज की उपस्थित में 10 में से 09 सभासद बैठक में शामिल हुए। सभासद शम्सी रिजवी बाहर होने से बैठक में उपस्थित नहीं रहे। बोर्ड की पहली बैठक में अध्यक्ष द्वारा 15 कार्यों के लिए 50 लाख रुपए का प्रस्ताव रखा गया जिसमें माता मिढुरिन मंदिर का सौंदर्यीकरण, टूटी नालियों की मरम्मत, प्रमुख मार्गो पर बोर्ड बनवाने, लाइट, सफाई व पानी आदि के कार्य शामिल थे। जिस पर कुछ सभासदों ने विरोध किया कि कार्यों का प्रस्ताव बनाने में उनसे कोई राय सलाह नहीं ली गई।
बताया जाता है कि सभासद प्रभाकर मिश्रा, तारावती व निहाल अहमद को छोड़कर किसी ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर नहीं किया। बाकी सभासद बिना हस्ताक्षर के बैठक से बाहर निकल गए। बताते हैं नाराज सभासदों ने नगर पंचायत से निकलकर अलग कहीं पर बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की है। सभासद जगदीश प्रसाद कमल, सभासद प्रतिनिधि आशू जायसवाल, सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद हाशिम ने बताया कि प्रस्तावित कार्यों में राय सलाह नहीं ली गई जिसके कारण हम लोगों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर नहीं किया है। वहीं अध्यक्ष विनोद कौशल ने बताया कि 6 सभासदों द्वारा प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किया गया है। बाकी सभासद भी जल्द ही हस्ताक्षर कर देंगे।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : देवी भागवत के श्रवण से मनुष्य होता है पाप रहित : वेदांती
