सुलतानपुर : आम की बाग में पेड़ से लटकता मिला युवती शव, गांव में सनसनी
अमृत विचार, सुलतानपुर । कोतवाली चांदा के सदरपुर गांव के बाहर आम की बाग में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब गांव की रागिनी (26) का शव पेड़ से लटकता ग्रामीणों ने देखा। सूचना पर पहुंची चांदा पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारा।
एसएचओ चांदा श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। उसके बाद ही आत्महत्या, या हत्या का पता चल सकेगा। रागिनी पुत्री राममिलन धुरिया तीन बहनों लक्ष्मी, पार्वती में सबसे छोटी थी, एक भाई कृष्णा है। हालांकि रागिनी की शादी हो चुकी थी। अर्सा पहले से अपनी माता के साथ सदरपुर में रहती थी। पिता की मौत के बाद माता जड़ावती घर का निर्वहन करती है। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। दूसरी ओर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अमेठी : सीओपी नवीनीकरण शुल्क बढ़ाए जाने से अधिवक्ताओं में आक्रोश
