सुलतानपुर : बिजली समेत अन्य समस्या को लेकर कांग्रेसी मुखर, डीएम को सौंपा ज्ञापन
अमृत विचार, सुलतानपुर । बेपटरी हुई विद्युत आपूर्ति समेत अन्य जन समस्याओं को लेकर कांग्रेसी मुखर हो गए हैं। शुक्रवार को कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव रणजीत सिंह सलूजा और पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महासचिव मोहसिन सलीम के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर से मिले। पार्टी की ओर से उठाई गई समस्याओं का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। डीएम ने कांग्रेसियों से गम्भीरतापूर्वक वार्ता करते हुए समस्या के समाधान का भरोसा दिया है।
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव रणजीत सिंह सलूजा ने कहा कि शहर में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत चयनित पात्र व्यक्तियों को डूडा विभाग की ओर से योजना के तहत 2.50 लाख रुपए मकान निर्माण के लिए तीन किस्त में देने का प्रावधान है। विभाग की ओर से कई पात्र व्यक्तियों को पहली किस्त दी गई। कई को दूसरी किस्त महीनों से नहीं मिली है और कई पात्र व्यक्तियों को दूसरी किस्त देने के बाद तीसरी किस्त उनके खातों में अभी तक नहीं भेजी गई। जिससे लाभार्थी अधूरे बने मकानों में रहने को मजबूर हैं।
प्रदेश सचिव सलूजा ने कहा कि जनपद के लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं। बिजली की अंधाधुंध कटौती की वजह से लोग परेशान हैं। बिजली विभाग की ओर से जारी नम्बरों पर जनता जब फ़ोन करती है तो वह नम्बर पर अनवरत व्यस्त बताता है। अगर फ़ोन उठ भी जाए तो लोगों की ओर से बिजली कटौती और बिजली की आपूर्ति नहीं होने की दर्ज कराई गई सूचना पर तत्काल कोई काईवाई नहीं होती है। जिससे लोग रात भर जागने को मजबूर हैं। यहां पर मोहसिन सलीम, मोहम्मद ऐश, हामिद रायनी, राहुल मिश्रा, महबूब माली, एकराम खान आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - सुलतानपुर : आम की बाग में पेड़ से लटकता मिला युवती शव, गांव में सनसनी
