रामपुर : दहेज में पांच लाख नहीं दिए तो जलाकर मार देने की दी धमकी, मारपीट में तीन माह के शिशु की भी मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पति सहित सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, जांच शुरू

रामपुर, अमृत विचार। ससुरालियों को दहेज में कार और पांच लाख रुपये नकद नहीं मिले तो विवाहिता को जला देने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति सहित सात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

भोट थाना क्षेत्र के गांव मिलक बिचौला निवासी शंकुतला का कहना है कि उसकी तीन साल पहले शादी गंज थाना क्षेत्र के गांव काशीपुर निवासी शिवचरण के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन बाद में ससुराल वालों ने उससे कार और पांच लाख की मांग कर दी।

मांग पूरी नहीं होने पर उसको जला देने की धमकी दी। ससुराल वाले उसके साथ आए दिन मारपीट करते थे। इस दौरान उसका तीन माह का गर्भ में पल रहा बच्चा भी मर गया। उसके बाद घर से निकाल दिया। जिसके बाद विवाहिता मायके पहुंच गई। उसने सारा मामला परिजनों को बताया। इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। उसके बाद पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत से की। जिसके आधार पर भोट पुलिस ने पति सहित सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें : रामपुर : विवाद के चलते युवक ने बिजली गोदाम में लगाई आग, पांच लाख का नुकसान...रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार