दुस्साहस : रायबरेली में डीएम की बनाई जांच टीम के सामने ही शिकायत कर्ता को पीटा 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

डीह / रायबरेली, अमृत विचार। आपात्रों को प्रधानमंत्री आवास दिए जाने के मामले में डीएम के आदेश पर जांच करने पहुंची टीम के साथ शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की गई है ।इस मामले में शिकायतकर्ता द्वारा पूर्व में ही पुलिस की मौजूदगी में जांच कराए जाने की मांग की थी।

मामला विकासखंड के गांव हाजीपुर का है। इस गांव के मजरे बछवल  खुर्द  के रहने वाले कल्लू पासी ने बीती 22 मार्च को जिला अधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा था। जिसमें आरोप लगाया गया था कि गांव के अपात्र लोगों को गलत तरीके से प्रधानमंत्री आवास आवंटित किया गया है। प्रकरण की प्रारंभिक जांच सहायक विकास अधिकारी द्वारा की गई। जिसमें कोई कार्यवाही न होने पर शिकायतकर्ता ने 10 अप्रैल को पुनः मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की।

उसके बाद खंड विकास अधिकारी ने मामले की जांच की। जिसमें गांव के 6 लोगों को प्रधानमंत्री आवास का अपात्र पाया गया । बाद में  अपात्र पाए गए लाभार्थियों द्वारा जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गलत तरीके से जांच करने का आरोप लगाया था ।जिस पर जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी के नेतृत्व में 3 सदस्य टीम गठित करके पूरे मामले की जांच का आदेश दिया। 

डीएम के आदेश पर गठित टीम जब गांव जांच करने पहुंची ,तो गांव के एक व्यक्ति ने शिकायतकर्ता कल्लू पासी को जांच टीम के सामने ही मारना-पीटना शुरू कर दिया। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। जांच टीम के सदस्यों द्वारा हस्तक्षेप करने पर मामला शांत हुआ ।शिकायतकर्ता का कहना है कि उसने प्रारंभ में ही अधिकारियों से कहा था कि पुलिस बल की निगरानी में मामले की जांच की जाए ।किंतु पुलिस बल नहीं बुलाया गया। परिणाम स्वरूप उसकी आवाज को दबाने के लिए उसके साथ मारपीट की गई है।

ये भी पढ़ें -हरदोई में 18 इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर का हुआ ट्रांसफर

संबंधित समाचार