गजब : प्रतापगढ़ में कोटेदारों को बिना दिए ही स्टाक रजिस्टर में दर्ज कर दिया 6 माह का खाद्यान्न

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रतापगढ़ । कोटेदारों को छह महीने का एमडीएम खाद्यान्न बिना आवंटित किए गए ही रजिस्टर में दर्ज कर लिया गया। इस बात से आक्रोशित कोटेदारों ने जमकर हंगामा किया। जिला पूर्ति अधिकारी के फोन पर बात कर मार्केटिंग इंस्पेक्टर ने सोमवार को कार्यालय पहुंचकर बकाया खाद्यान्न आवंटित करने की बात कही, तब कोटेदार शांत हुए।

मानधाता के परिषदीय स्कूलों के लिए आवंटित एमडीएम का खाद्यान्न कोटेदारों के मांगने पर मार्केटिंग इंस्पेक्टर बहाने से कोटेदारों से टालमटोल करते हैं। कोटेदारों ने गुरुवार को इसकी शिकायत जिला पूर्ति अधिकारी से की थी। शनिवार कार्यालय पहुचने पर इंस्पेक्टर सतीश अवकाश पर रहे। फिर कोटेदारों ने खाद्यान्न आवंटन का स्टाक रजिस्टर मांग कर देखा। जिसमें कोटेदारों को हर महीने नियमित एमडीएम का खाद्यान्न देने की विवरण दर्ज किया गया था। इससे कोटेदार आक्रोशित हो गए।

मार्केटिंग इंस्पेक्टर पर खाद्यान्न हजम करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। कोटेदारों ने जिला पूर्ति अधिकारी से बात की। जिला पूर्ति अधिकारी रीना कुमारी ने फोन पर एमआई से बात की। एमआई ने आश्वस्त किया कि सोमवार को खाद्यान्न वितरित कर दूंगा। बबन सिंह,फूलचंद्र, रिंकू,उदय सिंह, अशोक कुमार, अनिल सिंह,प्रवीण सिंह,रिंकू आदि कोटेदार मौजूद रहे।

6579

ये भी पढ़ें - प्रतापगढ़ : राजा भैया के पिता उदय प्रताप ने ट्वीट कर गृहमंत्री अमित शाह पर उठाए सवाल, री-ट्वीट कर लिखी यह बड़ी बात

संबंधित समाचार