मुरादाबाद : असालतपुरा में बिजली चेकिंग टीम के साथ हाथापाई, सात मकानों में पकड़े टेंपर्ड मीटर
लोगों ने चेकिंग टीम को वापस लौटाया, बिजली चोरी एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में होगी कार्रवाई
मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर के मोहल्ला असालतपुरा में बिजली चेकिंग के दौरान टीम ने सात घरों में बिजली चोरी पकड़ ली। इन घरों में मीटर को टेंपर्ड कर बिजली की चोरी की जा रही थी। एक परिवार की महिलाओं ने चेकिंग टीम को देखकर दरवाजा नहीं खोला। विवाद बढ़ने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और बिजली चेकिंग करने पहुंचे अधिकारी और कर्मचारियों से नोकझोंक करने लगे। भीड़ ने टीम के साथ हाथापाई तक कर दी। विवाद बढ़ता देख टीम को चेकिंग बीच में छोड़कर वापस लौटना पड़ा। अवर अभियंता ने मौके से ही उच्चधिकारियों को घटना की जानकारी दी।
असालतपुरा और जामा मस्जिद चौराहा समेत कई मोहल्लों को सर्वाधिक बिजली चोरी करने के मामले में चिह्नित किया गया है। शुक्रवार को मध्यरात्रि के बाद असालतपुरा मोहल्ले में बिजली चेकिंग के लिए अवर अभियंता मनेंद्र सिंह और संतोष सिंह साथ एसएसओ विभागीय टीम गई थी। यहां चेकिंग के दौरान बिजली विभाग टीम के साथ मोहल्ले के लाेगों ने धक्का मुक्की की। इसी बीच भीड़ में से कुछ लोगों हाथापाई तक कर दी और बिजली विभाग की टीम को चेकिंग नहीं करने दी। टीम ने सबसे पहले असालतपुरा में छापामार कार्रवाई शुरू की थी। कार्रवाई में एक के बाद एक सात घरों में बिजली चोरी पकड़ी। इन घरों में मीटर को टेंपर्ड कर बिजली चोरी की जा रही थी।
एक घंटे में इस तरह के सात मामले बिजली चोरी के पकड़े गए। मध्य रात्रि के बाद चेकिंग से पूरे मोहल्ले के लोग जाग गए। इसके बाद टीम ने आठवां घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन परिवार के सदस्यों ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद अन्य घरों में भी टीम ने दरवाजे खुलवाने का प्रयास किया तो मोहल्ले की महिलाएं एकत्र हो कर आ गईं और टीम के साथ गाली गलौज करने लगी। इसके बाद परिवार के पुरुष सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और टीम के सदस्यों से झगड़ने लगे। धक्का मुक्की के बाद लोगों ने टीम के सदस्यों के साथ हाथापाई तक कर डाली। मौके पर लोगों का हुजूम इकट्ठा होता देख टीम को चेकिंग बंद करने पड़ी और उल्टे पैर वापस लौटना पड़ा। उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बाद अवर अभियंता संतोष सिंह ने बिजली चोरी और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में गलशहीद थाने में तहरीर दी है।
पीएसी और महिला पुलिस की मौजूदगी में होगी चेकिंग
अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय प्रेम प्रकाश ने बताया कि असलातपुरा की घटना के संबंध में मुख्य अभियंता एनके मिश्रा और जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह को जानकारी दे दी गई है। असालतपुरा व बिजली चोरी के लिए चिह्नित अन्य मोहल्लों में पीएसी, यूपी पुलिस, महिला पुलिस और ड्रोन कैमराें के साथ चेकिंग कराई जाएगी। बिना पुलिस बल के असालतपुरा में बिजली चेकिंग करने पर टीम को जान खतरा हो सकता है। उन्होंने बताया के शनिवार को विद्युत वितरण खंड तृतीय में 210 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए हैं। वहीं वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता एसके सिंह ने बताया कि दौलत बाग और तहसील स्कूल में सात मकानों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को थाना नागफनी में तहरीर दी गई है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: पाकबड़ा में फांसी के फंदे पर झूला युवक, मौत
