रामपुर : तीन लाख नहीं मिले तो पत्नी को दिया तीन तलाक, पति सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर, अमृत विचार। पति को जब पत्नी दहेज में अपने मायके से लाकर तीन लाख रुपये नही दे पाई तो पति ने कुछ लोगों के सामने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। यह सुनकर उसके होश उड़ गए। उसने इस मामले में पति सहित पांच लोगों के खिलाफ सैफनी पुलिस को तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली हैं। साथ ही पत्नी ने पेट्रोल डालकर जलाने का आरोप लगाया है।

मामला सैफनी थाना क्षेत्र के गांव सागरपुर से जुड़ा है यहां की रहने वाली नाजरीन का कहना है कि जिला संभल के असमोली निवासी मोहम्मद आसिम से उसका निकाह 16 मई 2022 को हुआ था। शादी के कुछ समय तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन बाद में ससुराल वालों ने तीन लाख रुपये की मांग कर दी थी। मांग पूरी नही होने पर ससुराल वाले उसके साथ आए दिन मारपीट किया करते थे। 

आरोप है कि 13 अप्रैल 2023 को ससुरालियों ने मिलकर उसके ऊपर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया। उसके बाद विवाहिता मायके पहुंच  गई। जहां उसने सारा मामला बताया। वहीं 30 मई को ससुराल वाले उसके मायके पहुंच गए। उसके साथ मारपीट कर दी। उसके शोर मचाने पर परिजन आ गए।

पति मोहम्मद आसिम ने सबके सामने उसको तीन तलाक दे दिया। जिसको सुनकर उसके होश उड़ गए। उसने सैफनी थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने पति मोहम्मद आसिम, महरूल निशा, रईस अहमद, नन्ही सहित पांच लोगों पर दहेज मांगने ओर मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम 2019 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में जुटेंगे देश-विदेश के खरीदार

संबंधित समाचार