CM योगी ने नोएडा को दिया 124 परियोजनाओं का तोहफा, कहा - जेपी और लोहिया के नाम पर बनी पार्टियां देश विरोध में जुटी
1718 करोड़ की जिले को मिली सौगात
गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले को 1718 करोड़ रुपये की सौगात दी। उन्होंने 124 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान कांग्रेस विरोधी नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए सत्ता के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। सीएम ने कहा कि जय प्रकाश नारायण और डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के नाम पर पार्टी बनाने वाले नेता देश विरोधी कार्यों में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि ये पार्टियां देश के विरोध में लगातार काम कर रही हैं।
सीएम योगी ने कहा कि आज नोएडा को विश्वस्तरीय सुविधाएं देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार काम कर रही है। यहाँ विदेशों से अच्छा निवेश आ रहा है। सीएम ने कहा कि बीते 6 वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है।
सीएम ने कहा कि नोएडा में बेहतर पोलिसिंग के लिए 56 अत्याधुनिक चार पहिया वाहन पुलिस विभाग को दिए गए हैं। इसके आलावा यहाँ रोजगार के हजारों अवसर नई फैक्टरियां लगाकर प्रदान किये जा रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आज विश्व के सभी मंच पर भारत प्रथम पायदान पर है। उन्होंने कहा कि भारत एक अकेला देश है जहाँ कोरोना में फ्री वैक्सीन, फ्री चेकअप और इलाज की सुविधा लोगों को दी गई। उन्होंने कहा कि बीते तीन साल से ज्यादा समय से देश के 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन देने का काम मोदी सरकार कर रही है।
सीएम योगी ने कहा कि जी-20 देशों का प्रतिनिधित्व भारत कर रहा है जो अपने आपमें बेहद गौरव की बात है। सीएम ने कहा कि जी-20 उन देशों का समूह है जी विश्व की 85 फीसदी अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करता है। सीएम योगी ने आम जनमानस के आगामी 2024 लोकसभा चुनावों में फिर एक बार पीएम नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताने की अपील की सतह ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का बखान किया।
ये भी पढ़ें -आपातकाल की बरसी पर बोले सीएम योगी- Emergency के दौरान तानाशाही का विरोध करने वालों को नमन
