हल्द्वानी: गौला बैराज के जलस्तर में वृद्धि, 80 से बढ़कर 94 क्यूसेक हुआ

बीते साल न्यूनतम 68 क्यूसेक रहा बैराज का जलस्तर

हल्द्वानी: गौला बैराज के जलस्तर में वृद्धि, 80 से बढ़कर 94 क्यूसेक हुआ

अभी तक के रिकार्ड में 50 क्यूसेक रहा है न्यूनतम जलस्तर बरसात में 1 हजार क्यूसेक तक पहुंचता है जल स्तर

हल्द्वानी, अमृत विचार। रविवार को हुई बारिश के बाद गौला बैराज का जलस्तर में वृद्धि हुई है। बीते शनिवार को गौला बैराज का जलस्तर 80 क्यूसेक था जो रविवार को हुई 16 एमएम बारिश के बाद 94 क्यूसेक हो गया है। गौला बैराज के इंचार्ज मनोज तिवारी ने बताया कि बीते साल इसी दिन बैराज का स्तर 71 क्यूसेक था।

उन्होंने बताया कि इस साल बैराज का न्यूनतम जल स्तर 68 क्यूसेक रहा है। पिछले साल का न्यूनतम जलस्तर 69 क्यूसेक रहा जबकि अभी तक के रिकार्ड में 5 साल पूर्व न्यूनतम जल स्तर 50 क्यूसेक रहा है। उन्होंने बताया कि भारी बरसात में बैराज का जल स्तर 1 हजार क्यूसेक तक पहुंच जाता है। बताया कि जल स्तर 10 हजार क्यूसेक पहुंचते ही गेट फ्री करते हैं। मानसून में देरी होने के कारण बैराज के जलस्तर में बढ़ा उछाल देखने को नहीं मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: देहरादून: 5 सालों से ठगा जा रहा था बुजुर्ग, शिकायत पर हुआ अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश