अयोध्या : गुरु पूर्णिमा से शुरू होगा राम मंदिर में फर्श का निर्माण

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का कार्य प्रगति पर है। भूतल निर्माण में छत डाले जाने के बाद अब मंदिर के अंदर खूबसूरती को बढ़ाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा से राम मंदिर में संगमरमर के पत्थरों से फर्श का निर्माण शुरू हो जाएगा। ट्रस्ट के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा विशेष पूजन किया जाना है, जिसके बाद फर्श निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।

अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण 4 लाख घनफुट राजस्थान के पत्थरों से किया जा रहा है। वहीं मंदिर के अंदर भी राजस्थान के ही मकराना संगमरमर मार्बल के 9 लाख घन क्यूफिट पत्थरों का उपयोग किया जा रहा है। इस कार्य को सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा बताते हैं कि मंदिर के अंदर फर्श और उसके पिलर पर देवताओं के चित्र उकेरे जाने का कार्य किया जाना है, जिसकी तैयारी की जा रही है। मंदिर निर्माण के लिए अंदर लगाए गए लोहे की शटरिंग हटाए जाने का कार्य अंतिम चरण तक पहुंच गया है। मंदिर के अंदर कई स्थानों पर कारीगर मूर्ति उकेरने का कार्य प्रारंभ कर चुके हैं। और धीरे धीरे यह सभी कार्य अंतिम दिशा की ओर चल रहा है। दिसम्बर तक कार्यों को पूरा करने के बाद जनवरी में मकर संक्राति से प्राण प्रतिष्ठा के लिए उत्सव भी शुरू कर दिया जाएगा।

24 जनवरी से राम मंदिर में दर्शन कर सकेंगे भक्त

24 जनवरी 2024 में राम भक्तों के लिए मंदिर के द्वार खोल दिये जायेंगे। इसके पहले राम मंदिर का लोकार्पण कर भगवान श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा भी कर दिया जाएगा। ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय के मुताबिक इसे प्राण प्रतिष्ठा के लिये 7 दिवसीय आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए 10 सदस्यीय प्राण प्रतिष्ठा समिति का गठन किया गया है, जो राम जन्मभूमि परिसर में होने वाले आयोजनों की रूपरेखा तैयार कर रही है। देश के प्रधानमंत्री को इस आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र भेज दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम के लिए सूची तैयार की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : नवागत एसएसपी ने ग्रहण किया कार्यभार, पूर्व को दी गई विदाई

संबंधित समाचार