चिली में सड़क हादसा, आठ लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

सैंटियागो। दक्षिणी चिली के माउले क्षेत्र में एक राजमार्ग पर हुए हादसे में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अग्निशमन विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सैन जेवियर, माउले क्षेत्र के आसपास एक राजमार्ग के किनारे इंजन खराब होने के कारण पिकअप वैन रुक गया और दूसरे वाहन में बैठे लोग सहायता के लिए रुके। 

इस दौरान कोहरे और फिसलन की स्थिति के बावजूद तेज गति से आ रहे तीसरे वाहन ने दोनों वाहनों में टक्कर मार दी। इस हादसे में सात लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और आठवें की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हुई। अन्य तीन घायल हुए हैं और उन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सैन जेवियर अग्निशमन विभाग के सेकेंट कमांडर एनरिक कोरिया ने कहा कि दुर्घटना राजमार्ग में ‘बहुत खतरनाक’ मोड़ पर हुई। अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं। 

ये भी पढे़ं- देशों के बीच सहयोग से क्षेत्रीय शांति को कमजोर नहीं किया चाहिए: चीन 

 

संबंधित समाचार