अयोध्या : गलत खाते में ट्रांसफर हो गया 10 हजार, साइबर क्राइम सेल ने कराया वापस

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । जिले के रुदौली कोतवाली क्षेत्र स्थित नयागंज निवासी रामू कौशल ने गलती से 10 हजार रूपये दूसरे के खाते में ट्रांसफर कर दिया। प्रकरण में शिकायत के बाद साइबर सेल ने रकम को पीड़ित के खाते में वापस कराया है।

मंगलवार को साइबर क्राइम सेल के प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी ने बताया कि पीड़ित मंगली प्रसाद निवासी थाना खंडासा ने 22 जून को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर गलत खाते में अंतरित हुई रकम को वापस कराने तथा विधिक कार्रवाई की मांग की थी।

आरोप लगाया था कि एक परिचित के खाते में रकम स्थानांतरित करने के दौरान गलती से अनजान व्यक्ति के खाते में चला गया। उसने अज्ञात व्यक्ति से संपर्क कर पैसे वापस करने को कहा तो उसने वापसी का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में वापसी से इंकार कर दिया और अपना फोन बन्द कर लिया।

प्रकरण को अग्रिम कार्रवाई के लिए साइबर क्राइम सेल के हवाले किया गया था। सेल ने कार्यवाही कराते हुए गलत खाते में अंतरित रकम पीड़ित के बैंक खाते में वापस करा दी।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : बाइक व ट्रक से भिड़ी एसयूवी कार, सात घायल

संबंधित समाचार