अयोध्या : बाइक व ट्रक से भिड़ी एसयूवी कार, सात घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर मंगलवार की सुबह 10 बजे पटरंगा थाना क्षेत्र के गंगरेला मोड़ के पास तेज रफ्तार तीन वाहन आपस में भिड़ गए। हादसे में बाइक व एसयूवी पर सवार सात लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी भेजवाया गया, जहां दो की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

बताया गया कि पटरंगा थाना क्षेत्र के अशरफपुर गंगरेला मोड़ के पास अयोध्या से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार एसयूवी कार ने सड़क पार कर रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी और लखनऊ की ओर से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार पंकज वर्मा व उनकी पत्नी सोनम वर्मा निवासी जनपद बाराबंकी सहित कार पर सवार इशिता मिश्रा, दिव्यांशी मिश्रा सहित तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने बाइक सवार सोनम वर्मा को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जबकि कार सवार दिव्याशी मिश्रा को परिजन लखनऊ लेकर चले गए। जबकि अन्य घायलों का भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : वेलनेस सेंटरों से 36 सीएचओ नदारद, अधीक्षकों को फटकार

संबंधित समाचार