हरिद्वारः शाहजहांपुर के दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार, 152 ग्राम स्मैक बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हरिद्वार, अमृत विचार। थाना बहादराबाद पुलिस ने शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) के दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 152 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये बतायी जाती है।

एसपी क्राइम रेखा यादव ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत 12 जून से 26 जून तक शहर में नशा मुक्त भारत जन जागरूकता पखवाड़ा चलाया गया था। इसके सार्थक परिणाम तब सामने आए, जब आमजन ने शहर में स्मैक तस्करी की सूचना दी। 

सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष बहादराबाद अनिल चौहान की टीम ने पुराना पथरी पावर हाउस के पास से अभियुक्त नाजिम पुत्र आरिफ और रेहान अली पुत्र शाहिद अली निवासी ग्राम उनकला थाना निगोही जिला शाहजहांपुर यूपी को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में पता चला कि दोनों को स्मैक पीने की लत है तथा बरेली/ शाहजहांपुर से स्मैक लाकर हरिद्वार में फुटकर में बेच देते हैं। दोनों ड्रग्स डीलर बरेली में स्मैक किससे लाए थे और यहां किसको देनी थी उसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें- नैनीतालः नजूल भूमि पर 5 मंजिला भवन बनाने के मामले पर हाईकोर्ट ने एचडीए पर लगाया 50 हजार रुपये का जुर्माना