रायबरेली : सामाजिक सेवा और महिला अधिकारों पर जागरूकता के लिए नाजरीन का सम्मान

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

ऊंचाहार / रायबरेली, अमृत विचार। अभावग्रस्त क्षेत्र में सामाजिक बुराइयों और महिला अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए डॉ नाजरीन हुसैन इदरीशी को सम्मानित किया गया है । समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए उनको यह सम्मान स्थानीय अधिकारियों की मौजूदगी में दिया गया है ।
       
समाज सेवा एवं सामाजिक चेतना एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु नगर पंचायत ऊंचाहार वार्ड नंबर 9 निवासी डॉ नाजरीन हुसैन इदरीसी को अंजुमन इदरीश के राष्ट्रीय प्रवक्ता नफीस अहमद ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने वक्तव्य में प्रवक्ता ने कहा अब समाज की बच्चियों को घर आंगन की जिम्मेदारियों के साथ सामाजिक उत्थान में अपना योगदान देना चाहिए, ताकि समाज में फैली कुरीतियां दहेज प्रथा जैसी बीमारियों पर अंकुश किया जा सके। 

डा इदरीसी ने कहा कि आज महिलाएं जागरूक होकर अपने हक के लिए मुखर हो रही हैं, यही नहीं परिवार चलाने में वह बराबर की भागीदार बनकर समाज में खुद को श्रेष्ठ स्थापित कर रही है। देश की आदर्श महिलाएं रही मदर टेरेसा , इंदिरा गांधी सभी महिलाओं की प्रेरणा श्रोत हैं। अंतरिक्ष यात्रा में कल्पना चावला और सुनीता विलियम विश्व स्तर पर बड़ी मिसाल है। इस मौके पर तहसीलदार , कोतवाल बालेंदु गौतम ,पूर्व सभासद वकील अहमद , मो असलम समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

ये भी पढ़ें -UP News : जेल विभाग में अधीक्षकों के तबादले, पढ़िए किसे कहां मिला चार्ज

संबंधित समाचार