Tennis Event: द बूडल्स में लगा टेनिस सितारों का मेला, नीता अंबानी ने दिया पहला रिलायंस फाउंडेशन ESA कप

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

नई दिल्ली। विम्बलडन से पहले बकिंघमशर में खेले जा रहे ‘द बूडल्स’ टेनिस टूर्नामेंट में रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने टेनिस खिलाड़ी डिएगो श्वार्त्जमैन को रिलायंस फाउंडेशन ईएसए कप प्रदान किया। ‘द बूडल्स’ को विंबलडन चैंपियनशिप से पहले एक बेहतरीन अभ्यास टेनिस टूर्नामेंट माना जाता है। 

स्टोक पार्क में 27 जून से 1 जुलाई 2023 के बीच खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट अपनी 19वीं वर्षगांठ मना रहा है। यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार पांच दिन चलने वाले इस टेनिस टूर्नामेंट में हर दिन रिलायंस फाउंडेशन ईएसए कप पुरस्कार दिए जाएंगे। इस मौके पर नीता अंबानी ने कहा, “यहां का माहौल अद्भुत है। हमें कुछ बेहतरीन टेनिस देखने को मिला।

 खेल के साथ चैरिटी करने के अवसर ने इसे और भी सार्थक बना दिया है। मैं सभी युवाओं को शुभकामनाएं देती हूं और उम्मीद करती हूं कि वे अपनी पसंद का कोई भी खेल अपनाएंगे और अपने और अपने आस-पास के लोगों के लिए उत्साह, दृढ़ विश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण लेकर आएंगे।" 

दुनिया के शीर्ष 20 पुरुष टेनिस खिलाड़ियों में से सात इस साल ‘द बूडल्स’ में खेल रहे हैं, जिनमें स्टेफानोस सिटसिपास (विश्व नंबर 5), होल्गर रूने (विश्व नंबर 6) और आंद्रे रुबलेव (विश्व नंबर 7) शामिल हैं। महामारी के बाद पहली बार खेले जा रहे टूर्नामेंट को लेकर टेनिसप्रेमियों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। 

ये भी पढे़:- INDvsPAK: अहमदाबाद में 15 अक्टूबर के लिए आसमान छूने लगा होटलों के किराया, जानिए कितना ले रहे हैं चार्ज?

संबंधित समाचार