आजमगढ़ : धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश में चार गिरफ्तार
अमृत विचार, आजमगढ़ । थाना क्षेत्र के अंतरगत ढाका नरवारी गांव में बुधवार को धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश के आरोप में चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। इनमें तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं।
क्षेत्र के बृजेश पांडेय बुधवार को साथियों के साथ ढाका नरवारी गांव पहुंचे और वहां उन्होंने देखा कि एक घर के सामने टेंट लगा है और ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से धर्म विशेष की आलोचना की जा रही है। लोगों को दूसरा धर्म अपनाने के लिए उकसाया जा रहा है।
उन्होंने विरोध किया तो एक ही परिवार के तीन लोगों के अलावा एक महिला ने उनके साथ गाली-गलौज की। बृजेश पांडेय ने इसकी सूचना पवई थानाध्यक्ष रमेश कुमार को दी। इस पर पुलिस बल के साथ वह पहुंचे और तीन महिलाओं समेत चार को हिरासत में ले किया। बृजेश पांडेय की तहरीर पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
ये भी पढें - आगरा : अब आसमान से ताजमहल के साथ गोवर्धन पर्वत को भी देख सकेंगे पर्यटक, जल्द शुरू होगी हैलीकॉप्टर सेवा
