बरेली: बेकाबू कार ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौके पर मौत, पत्नी और बच्चा घायल
बरेली,अमृत विचार। पीलीभीत की तरफ से बाइक से जा रहे बाइक सवार को बेकाबू कार ने रौंद दिया, जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पत्नी और बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना इज्जतनगर के जनकपुरी में रहने वाले 29 वर्षीय कपिल देव मिश्रा पुत्र संतोष मिश्रा अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाइक से पीलीभीत की तरफ से जा रहे थे। इस दौरान हाफिजगंज के राजघाट पर बेकाबू कार ने बाइक को रौंद दिया। जिसमें कपिल की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी और बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कपिल के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं उसकी पत्नी और घायल बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- बरेली: ईद-उल-अजहा के पर्व पर गले मिलकर एक दूसरे को दी बधाई
