मधुर शर्मा का 'बिन माही' गाना रिलीज, दिल छू लेंगे नुसरत फतेह अली खान के बोल
मुंबई। गायक मधुर शर्मा का गाना बिन माही रिलीज हो गया है। 'काली काली जुल्फों के' और 'बीबा सदा दिल' जैसे ट्रेंडिंग ट्रैक देने के बाद, मधुर शर्मा अब नुसरत फतेह अली खान के क्लासिक 'बिन माही' की एक दिल छू लेने वाली प्रस्तुति लेकर आए हैं। मधुर शर्मा ने कहा, 'बिन माही' की यह प्रस्तुति ओरिजिनल मास्टरपीस के प्रति अपार श्रद्धा से भरी है।
https://www.instagram.com/p/CuBtlgPIVDF/
प्रत्येक नोट के साथ, मैंने अपनी भावनाओं और व्याख्या को शामिल करते हुए उस्ताद नुसरत फतेह अली खान के सार को पकड़ने की कोशिश की है। मुझे उम्मीद है कि 'बिन माही' न सिर्फ एक महान किंवदंती को श्रद्धांजलि है बल्कि यह श्रोताओं और संगीत प्रेमियों को पुरानी यादें भी ताजा कर देगा। स्वप्निल तारे ने कहा, नुसरत फतेह अली खान जैसे महान संगीतकार के क्लासिक संगीत पर काम करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।
आज की पीढ़ियों के लिए ट्रैक को समसामयिक बनाना खुशी की बात थी।' 'बिन माही' का निर्माण टी-सीरीज़ ने किया है। मधुर शर्मा के स्वर, नुसरत फतेह अली खान के बोल और स्वप्निल तारे के संगीत के साथ, यह गाना अब टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें:- Kaun Banega Crorepati 15 : कौन बनेगा करोड़पति का नया प्रोमो रिलीज, देखें वीडियो
