UP IAS Transfer: यूपी में आईएएस अधिकारियों के हुये तबादले, वीना कुमारी मीना बनी प्रमुख सचिव गन्ना और आबकारी
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार को आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। वीना कुमारी मीना को गन्ना एवं आबकारी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। इससे पहले वीना कुमारी मीना प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद की जिम्मेदारी निभा रहीं थी। उनकी जगह पर आलोक कुमार को खाद्य एवं रसद विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। अलोक कुमार प्रमुख सचिव नियोजन के पद पर भी बने रहेंगे।
प्रभु नारायण सिंह को गन्ना आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है। नवीन कुमार को प्रभारी राहत आयुक्त बनाया गया है। बालकृण्ण त्रिपाठी को माध्यमिक शिक्षा का विशेष सचिव बनाया गया है।
यह भी पढ़ें:-UP News: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद की अस्पताल से मिली छुट्टी, हमले में इस्तेमाल वाहन बरामद
