आज प्रयागराज आएंगे CM योगी, कई करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
प्रयागराज, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज के दौरे पर हैं। जहां सीएम योगी अतीक अहमद के कब्जे वाली जमीन पर लूकरगंज में बने 76 फ्लैट लाभार्थियों को सौंपेंगे। अपने दौरे में सीएम योगी 768 करोड़ रुपये की 226 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
बताते चलें कि प्रयागराज में अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई लूकरगंज की जमीन पर गरीबों के लिए 76 फ्लैट्स बनकर तैयार हो गए हैं। सीएम योगी इन फ्लैट्स की चाबियां लाभार्थियों को सौंपेंगे। माफिया अतीक अहमद पर कार्रवाई करते हुए सितंबर 2020 में ये जमीन उसके कब्जे से खाली करवाई गई थी, इसके बाद साल 2021 में सीएम योगी ने इस जमीन पर गरीबों के लिए फ्लैट्स बनाने का एलान किया था।
ये भी पढ़ें -UP IAS Transfer: यूपी में आईएएस अधिकारियों के हुये तबादले, वीना कुमारी मीना बनी प्रमुख सचिव गन्ना और आबकारी
