सुलतानपुर: कादीपुर कोर्ट स्थानांतरण पर गुस्से में अधिवक्ता, डीएम और सांसद को दिया ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सुलतानपुर/अमृत विचार। सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट को कादीपुर में स्थानांतरित करने और सुलतानपुर सिविल जज कोर्ट की कार्यशैली के विरोध में वकीलों ने मुख्यमंत्री को संदर्भित ज्ञापन शुक्रवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर को सौंपा। कार्रवाई के लिए अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा के आवास पर सांसद मेनका गांधी को भी वकीलों ने मांग पत्र दिया। सांसद ने वकीलों को मदद का भरोसा दिलाया है।

कादीपुर की दूरी मुख्यालय से काफी दूर होने, सुरक्षित आवास नहीं होने व अन्य समस्याओं के कारण वकीलों ने कोर्ट के स्थानांतरित करने की प्रक्रिया को स्थगित करने की मांग की है। बार अध्यक्ष गिरजा प्रसाद शुक्ल ने बताया की वादकारियों और वकीलों के हित में सुरक्षा और अन्य कारणों से सीनियर डिवीजन कोर्ट मुख्यालय पर ही रखने की मांग की गई है। 

मुख्यालय की सीनियर डिवीजन कोर्ट के जज बटेश्वर कुमार की कार्यशैली और राजस्व कर्मियों की कार्यों के प्रति उदासीनता के चलते गांव में बढ़ते विवाद के विषय में राजस्व कर्मियों को दिशानिर्देश जारी करने की मांग भी वकीलों ने डीएम और सांसद से की। इस मौके पर सचिव समरजीत सिंह, अरुण उपाध्याय, करुणाशंकर दुबे, रामचंद्र मिश्र, सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार आदि रहे।

ये भी पढ़ें:- UP Jail News: डीजी जेल ने कारागार विभाग में 17 जेलरों का किया तबादला

संबंधित समाचार