रामपुर: उत्तराखंड से अपहरण हुए आढ़ती को मसवासी पुलिस ने किया बरामद
अपहरण का शिकार हुए युवक से पूछताछ करती मसवासी पुलिस।
रामपुर/मसवासी, अमृत विचार। उत्तराखंड के बाजपुर से 28 जून को अपहरण हुए आढ़ती को मसवासी पुलिस ने बरामद कर बाजपुर पुलिस के हवाले कर दिया। जहां से पुलिस अपने साथ ले गई।
बाजपुर के वार्ड नंबर एक के मझरा प्रभु निवासी विमल शर्मा (नामित सभासद/ डायरेक्टर क्रय विक्रय समिति) ने बाजपुर थाने में तहरीर देकर बताया था कि 28 जून को शिव शंकर सैनी की आढ़त में मसवासी के पूर्व चेयरमैन हरिओम मौर्य एवं उनके पुत्र मयंक मौर्य ने दुकान में मारपीट कर दी थी। जिसमें विकास गुप्ता पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा समझौते का दबाव बनाया जा रहा था।
समझौता नहीं होने के पर हरिओम मौर्य के साथ उसका लड़का मंयक मौर्य, आकाश मौर्य, चंद्रपाल सैनी एवं 10 अन्य व्यक्ति कार में सवार होकर आए। बाजपुर में सैनी बियर के आगे शिव शंकर सैनी के साथ लाठी डंडों से मारपीट करके अपने साथ ले गए। परिजनों को जानकारी हुई तो बाजपुर पुलिस को तहरीर दी। उसके बाद मसवासी के मुख्य चौराहे पर घेराबंदी करके अपहरण कर्ताओं को मसवासी पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस पीड़ित और दो आरोपियों को चौकी ले आई। जबकि अन्य आरोपी भाग गए। बाद में मसवासी पुलिस ने बाजपुर पुलिस को आरोपी और पीड़ित सौंप दिए।
सूचना के बाद पहुंची उत्तराखंड पुलिस
चौकी प्रभारी अजय शर्मा ने अपहरण हुए युवक शिव शंकर सैनी को बरामद कर दो आरोपियों के पकड़े जाने की जानकारी बाजपुर कोतवाली पुलिस की दी। इस पर बाजपुर कोतवाली से उपनिरीक्षक पुलिस बल के साथ मसवासी चौकी पहुंचे। मसवासी चौकी प्रभारी ने अपहरण हुए युवक व पकड़े गए दोनों आरोपियों को बाजपुर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। उधर पूर्व पंचायत अध्यक्ष हरिओम मौर्य ने अपहरण की घटना से इंकार किया है।
ये भी पढ़ें:- PHOTOS : रामपुर का सरकारी स्कूल प्राइवेट को दे रहा मात, हेडमास्टर ने बदली तस्वीर
