PHOTOS : रामपुर का सरकारी स्कूल प्राइवेट को दे रहा मात, हेडमास्टर ने बदली तस्वीर
हेड मास्टर ने बिलासपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय कृष्णा नगर की बदल दी सूरत...मौजूदा समय में स्कूल में पढ़ रहे 450 बच्चे
रामपुर, अमृत विचार। मन में अगर कुछ भी करने का जज्बा हो तो कुछ भी किया जा सकता है। ऐसा ही एक हेड मास्टर ने बिलासपुर में कर दिखाया है। अपनी मेहनत और लगन से स्कूल का ऐसा कायाकल्प किया कि देखते बन रहा है। सैलरी से डेढ़ लाख रुपये स्कूल में लगाकर उसको चकाचौंध कर दिया है। मौजूदा समय में स्कूल में 450 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं।


बिलासपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय कृष्णा नगर में आने के बाद ऐसा नहीं लगता कि जैसे किसी सरकारी विद्यालय में आ गए हैं। बल्कि ऐसा लगता है कि कोई प्राइवेट स्कूल है। यहां पर तैनात हेड मास्टर हरीराम दिवाकर का कहना है कि 2018 जब इस स्कूल में आए थे तो स्कूल पूरी तरह से सफेद हाथी था। उसके बाद उन्होंने अपनी सैलरी से कुछ रुपये लेकर भौतिक परिवेश को सही कराया।


उन्होंने बताया स्कूल के कमरे जर्जर हालत में थे। उनको भी पूरी तरह से सही कराया। जब स्कूल आए तो बच्चे 200 थे, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर गांव-गांव जाकर बच्चों के अभिभावकों को जागरूक करके बच्चों की संख्या 450 पहुंचा दी।


स्कूल भी देखने लायक हो गया है। मौजूदा समय में प्राइमरी और जूनियर मिलाकर करीब 15 शिक्षक इस समय बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं। हरीराम दिवाकर बताते हैं कि उन्होंने अपने पास से बच्चों के लिए प्रोजेक्टर और हर कमरे में दो पंखे लगवाए हैं। कई कमरों में प्रधान की ओर से भी टाइल्स लगवाई गईं हैं।


अच्छी शिक्षा से मिलते हैं अच्छे संस्कार
विद्यालय में पढ़ाई में अच्छे और कमजोर बच्चों को विभाजित कर अतिरिक्त कक्षा लगाई जाती है। ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के साथ ही संस्कार भी सिखाया जाता है। विद्यालय में क्यारियां बनाकर पर्यावरण का संदेश दिया जा रहा है। समय-समय पर क्यारी में नए पौधे लगाए जाते हैं। ताकि बच्चों को उसके बारे में जानकारी दी जा सके। बताते हैं यह सब इसलिए जरूरी है कि अच्छी शिक्षा से ही अच्छे संस्कार मिलते हैं।


मंडलायुक्त और जिलाधिकारी कर चुके हैं सम्मानित
हेड मास्टर हरीराम दिवकार बताते हैं कि उनको तत्कालीन कई जिलाधिकारी और मौजूदा मंडलायुक्त पुरस्कार देकर सम्मानित कर चुके हैं। स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ाए में काफी मेहनत को लेकर विभाग की ओर से भी उनको कई बार प्रशंसा मिल चुकी है।


ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : जिलाधिकारी का आदेश हवा, पाकबड़ा में खतरा टालने के उपाय नहीं
