Badrinath Highway: मलबा आने से अवरुद्ध मार्ग को आवाजाही के लिए खोला, अभी भी पत्थर छिटकने की आहट

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

चमोली, अमृत विचार। चमोली-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छिनका पर मलबा आने से बंद मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। सुबह करीब पांच बजे पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण हाईवे बाधित हो गया था जिससे बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब जाने वाले और लौटने वाले तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों की आवाजाही रुक गई।

मार्ग के आने के बाद पुलिस ने तीर्थयात्रियों को छिनका व बिरही के पास ही रोक लिया था, जिसके बाद पुलिस की ओर से हाइवे खोलने के लिए संबंधित विभाग को सूचना देने के बाद मार्ग को खोल दिया गया।

मार्ग के अवरुद्ध होने के कारण तीर्थ यात्रियों का शेड्यूल बिगड़ गया था फिलहाल, पुलिस ने सभी तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर मार्ग के खुलने तक का रोक लिया था। मार्ग से पत्थर व मलबा हटने के बाद मार्ग को खोल दिया गया। लेकिन अभी भी पत्थर छिटक रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- देहरादूनः जी-20 में सम्मिलित अधिकारी व कर्मचारियों को वित्त मंत्री ने किया सम्मानित