मुरादाबाद : डीएम-एसएसपी ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों से कहा- शिकायतों को टाले नहीं, तुरंत निस्तारण करें

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

जिलाधिकारी ने सदर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी लोगों की समस्याएं

तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में लोगों से समस्या सुनते जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह साथ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा।

मुरादाबाद। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को सदर तहसील सदर सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जन शिकायतों को तत्परता से समयावधि में गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित कराएं। बिजली, कृषि, सफाई आदि से संबंधित समस्याओं की जानकारी मिलने पर टालने की बजाय त्वरित रिस्पांस देकर उसका समाधान कराएं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा से कहा कि राजस्व के विवादित प्रकरणों को निस्तारित करने में संबंधित थाने के पुलिस कर्मियों को सहयोग करने में कोताही न बरतने के लिए कहें।  उप जिलाधिकारी परमानंद सिंह ने जिलाधिकारी को पिछले समाधान दिवस में आई शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की जानकारी दी। बताया कि प्रतिदिन तहसील में आने वाले लोगों की समस्या और शिकायत प्राथमिकता पर समाधान कराते हैं। इस दौरान राजस्व, पुलिस के अलावा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पहाड़ों में हो रही बारिश से उफान पर रामगंगा, 188.27 मीटर जलस्तर

संबंधित समाचार