बरेली: गर्मियों की छुट्टियों के बाद 3 जुलाई से खुलेंगे परिषदीय स्कूल, तैयारियां शुरू
स्कूलों में अब तक 3.5 लाख बच्चों का किया जा चुका है पंजीयन
बरेली, अमृत विचार। ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने जा रहा है। 3 जुलाई से परिषदीय स्कूल खुलेंगे। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। शिक्षकों को अपने खर्च से स्कूलों में साफ-सफाई करानी पड़ रही है। शनिवार को शिक्षक स्कूलों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराते नजर आए।
18 मई से परिषदीय स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था। फिलहाल, स्कूलों में सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया जा रहा है। इस संबंध में शिक्षकों का कहना है कि साफ सफाई के लिए स्कूलों में विभागीय स्तर पर कोई सफाई कर्मचारी नहीं लगाया गया है। वे खुद ही अपने खर्च पर सफाई कराते हैं।
75 हजार कम हुआ नामांकन
स्कूलों में स्कूल चलो अभियान की शुरूआत की गई, ताकि अधिक से अधिक बच्चे नामांकन कराएं, लेकिन विभागीय पोर्टल के अनुसार जनपद में महज 3 लाख 5 हजार बच्चों का प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट स्कूलों में नामांकन हुआ है, जबकि बीते शैक्षिक सत्र में 3 लाख 78 हजार से अधिक बच्चों का नामांकन हुआ था। यानी इस बार 75 हजार बच्चों का नामांकन कम हुआ है। इसके पीछे विभागीय अधिकारियों का तर्क है कि सितंबर तक बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। उम्मीद है कि तब तक बच्चों की नामांकन संख्या बढ़ जाएगी। वहीं, विभाग स्तर से भी स्कूलों में बच्चों की नामांकन संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि अभिभावकों को जागरूक करें और स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाएं।
बच्चों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, इसलिए स्कूल खुलने से पहले साफ- सफाई के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं- तौसीफ अहमद, खंड शिक्षा अधिकारी।
ये भी पढे़ं-
