मुरादाबाद : मंडल के 13 खंड शिक्षाधिकारियों का गैर जनपद तबादला, नगर क्षेत्र के बीईओ सुरेंद्र सिंह का मेरठ स्थानांतरण

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग के मुरादाबाद मंडल के 13 खंड शिक्षाधिकारियों को गैर जनपद स्थानांतरित कर दिया है। इसमें नगर क्षेत्र के खंड शिक्षाधिकारी सुरेंद्र सिंह भी शामिल हैं। उनका तबादला मेरठ हुआ है।

अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) अनिल भूषण चतुर्वेदी ने इसका आदेश जारी किया है। इसमें मुरादाबाद के खंड शिक्षाधिकारी सुरेंद्र सिंह को मेरठ, सहदेव को सहारनपुर, जगदीश कुमार को बरेली, सर्वेश कुमार को हापुड़ और सुभाष चंद्र को बागपत जिले में स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा अमरोहा के संजय कुमार कौशल सहारनपुर, मोहम्मद राशिद गौतमबुद्ध नगर, रचना सिंह को हापुड़ भेजा गया है। 

जबकि बिजनौर के खंड शिक्षाधिकारी अजय कुमार और कैलाश चंद्र पांडेय को पीलीभीत, नागेंद्र कुमार को शाहजहांपुर भेजा गया है। जबकि रामपुर जिले के खंड शिक्षाधिकारी शेर सिंह को एडी बेसिक कार्यालय मेरठ में उप निरीक्षक उर्दू के पद पर और यहीं के रशीद अनवर सिद्दीकी का बागपत स्थानांतरण हुआ है। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक बुद्धप्रिय सिंह ने बताया कि शासन से स्थानांतरित खंड शिक्षाधिकारियों को तत्काल नये तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: टीचर से जालसाज ने ऑनलाइन ठगे 15000, साइबर सेल ने कराए वापस

संबंधित समाचार