France Riots : फ्रांस की हिंसा की 'आंच' स्विट्ज़रलैंड तक पहुंची, दुकानों पर पथराव...सात लोग हिरासत में
बर्लिंन। फ्रांस के दंगों की ‘आंच’ पड़ोसी स्विट्ज़रलैंड के लुसाने तक पहुंच गयी जहां कुछ दुकानों पर पथराव के बाद सात लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनमें से अधिकांश किशोर हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने एक बयान में बताया कि पश्चिमी स्विट्ज़रलैंड के फ्रैंच भाषी लुसाने के मध्य इलाके में शनिवार शाम को 100 से ज्यादा लोग इकट्ठा हो गए। बयान में कह गया है कि वे फ्रांस में हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर की गई अपील के बाद जमा हुए थे। पेरिस के एक उपनगर में एक 17 वर्षीय नाबालिग की पुलिस गोलीबारी में मौत के बाद हुई हिंसा ने फ्रांस को हिला दिया है।
Rioters fire an rocket propelled grenade at a French police station.
— Paul Golding (@GoldingBF) July 1, 2023
If this is not civil war, we don’t know what is. #FranceRiots pic.twitter.com/WbkaLhjnfK
पुलिस ने बताया कि युवकों की ओर से किए गए पथराव और पेट्रोल बम फेंकने से कई दुकानों की खिड़कियों के शीशे टूट गए और एक दुकान का दरवाज़ा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने कहा कि उसने छह नाबालिगों को हिरासत में लिया है जिनकी उम्र 15 से 17 साल के बीच है और उनमें से तीन लड़कियां और तीन लड़के हैं तथा उनके पास पुर्तगाल, सोमालिया, बोस्निया, स्विट्ज़रलैंड, जॉर्जिया और सर्बिया की नागरिकता है। पुलिस ने बताया कि उसने एक 24 वर्षीय स्विट्ज़रलैंड के नागरिक को भी हिरासत में लिया है। घटना में कोई भी पुलिस अधिकारी जख्मी नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें : VIDEO: मेक्सिको के मेयर ने मगरमच्छ से रचाई शादी, फिर किस Kiss...हैरान कर देगी वजह
