सीतापुर सड़क हादसे में नेक्सा जीएम की मौत से हरदोई के कछौना में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। कछौना कस्बे के अतुल दीक्षित उर्फ रामजी कॉन्सेप्ट कार बरेली में जीएम थे। शनिवार को अपनी कार से बरेली से वापस सीतापुर लौट रहा था। इसी बीच रास्ते में अचानक बेकाबू हुई कार नदी में जा गिरी जिसमें उसके नीचे दबने से वहीं मौत हो गई और कार का ड्राइवर बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। इस खबर के कानों में पड़ते ही कछौना में कोहराम मच गया।

बताते चलें कि कछौना कस्बे के मोहल्ला तिलक नगर निवासी ब्रम्हशंकर दीक्षित का 35 वर्षीय पुत्र अतुल दीक्षित उर्फ रामजी सीतापुर में कॉन्सेप्ट कार का जीएम था। वह अपनी कार से बरेली गया हुआ था। वहीं से शनिवार की देर रात को कार से वापस लौट रहा था। इसी बीच रास्ते में सीतापुर ज़िलेे के बड़ौरा नदी पुल थाना  रामकोट के पास कार अचानक बेकाबू हो कर नदी में जा गिरी। जिससे अतुल दीक्षित उर्फ रामजी उसके नीचे दब गया, जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गई। जबकि ड्राइवर बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। इस खबर के सुनते ही अतुल दीक्षित उर्फ रामजी के घर वालों के कोहराम मच गया। उसके दो मासूम बच्चे हैं। सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।

22 (27)

सीतापुर पहुंचने वालों की लगी भीड़ 
कछौना के अतुल दीक्षित उर्फ रामजी की हादसे में मौत होने की खबर सुनते ही हर कोई सन्न रह गया। जिसने भी सुना वहीं सीतापुर के लिए दौड़ पड़ा। जिनमें नगर पंचायत अध्यक्ष राधारमण शुक्ला के साथ सभासद, व्यापारियो के अलावा नाते-रिश्तेदार सब के सब सीतापुर पहुंचें।

ये भी पढ़ें -Sitapur Accident : हाइवे का पुल तोड़कर खाई में गिरी कार, मारुति नेक्सा के जीएम की मौत

संबंधित समाचार