शाहजहांपुर: कीटनाशक और खाद के मुनाफाखोरों पर कसेगा शिकंजा, कृषि विभाग ने शुरू की छापामार कार्रवाई
किसानों तक नकली व अधोमानक खाद और दवा पहुंचने से रोकने को हो रही कवायद
शाहजहांपुर, अमृत विचार। कीटनाशक और खाद के मुनाफाखोरों पर शिकंजा कसने की कवायद कृषि विभाग ने शुरू कर दी है। ऐसा किसानों तक नकली व अधोमानक कीटनाशक और खाद पहुंचने से रोकने के लिए किया जा रहा है। जिले से कई बार नकली और अधोमानक कीटनाशक व खाद बेचे जाने की शिकायतें आ चुकी हैं। यह क्रम सालों से जारी है।
कृषि विभाग से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि किसानों को नकली दवा और खाद की पहचान बताने के लिए समय-समय पर कृषि विभाग की ओर से अभियान चलाए जाते रहे हैं। इस दौरान किसानों को यह समझाया जाता है कि कैसे वह नकली व अधोमानक दवा और कीटनाशक की पहचान कर सकते हैं। खाद और कीटनाशक पर ज्यादा से ज्यादा मुनाफा लेने के लिए कई बार तमाम लोग अधोमानक या नकली दवा व खाद की बिक्री करने लगते हैं। इससे किसानों को भारी नुकसान होता है। दूसरी ओर इसे बेचने वाले मालामाल हो जाते हैं।
ऐसी स्थिति न बने इसलिए लगातार कृषि विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बीते दिनों जिले में छापामारी कर तमाम सैंपल लिए थे। सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। जांच में अगर सैंपल फेल होता है तो संबंधित दुकानदार और निर्माण करने वाली कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी। अगर सैंपल पास होता है तो किसी पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।
किसानों को नकली व अधोमानक खाद व कीटनाशक से बचाने के लिए कृषि विभाग की ओर से कार्रवाई लगातार की जा रही है। अगर कहीं कोई नकली या अधोमानक सामग्री बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी - सतीश चंद्र पाठक, जिला कृषि अधिकारी।
ये भी पढ़ें- UP: नकली चोटियों के उत्पादन का प्रमुख केन्द्र बना शाहजहांपुर का ये गांव
