Hardoi Breaking News : चचेरे भाई-बहन की तालाब में डूब कर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

कोतवाली शहर के शेखवापुर मजरा भदैचा में हुआ दर्दनाक हादसा

हरदोई, अमृत विचार। भाग कर तालाब में पहुंची भैंस के गले में बंधी रस्सी पकड़े हुए चचेरा भाई उसमें डूब गया,उसे बचाने में उसकी चचेरी बहन भी डूब गई। नतीजतन दोनों की तालाब में डूब कर मौत हो गई। इस तरह का हादसा रविवार की शाम को कोतवाली शहर के शेखवापुर मजरा भदैचा में होना बताया गया है। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस हादसे की छानबीन कर रही है।

बताया गया है कि रविवार को शेखवापुर मजरा भदैचा निवासी मनसुख का 10 वर्षीय पुत्र ऋषभ और  उसकी 7 वर्षीय चचेरी बहन ललिता देवी पुत्री अशोक रविवार की शाम को गांव के बाहर तालाब के किनारे भैंस चरा रहे थे। ईशम उसके गले में बंधी हुई रस्सी पकड़े था। एका-एक भैंस तालाब की तरफ भागी और उसमें चली गई। रस्सी पकड़े हुए ईशम उसी के साथ तालाब में जा गिरा और उसमें डूबने लगा,उसे डूबता हुआ देख कर ललिता उसे बचाने दौड़ी, जिसके चलते वह भी पानी में डूब गई। इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। गांव वालों ने किसी तरह दोनों को तालाब से बाहर निकाला। लेकिन उससे पहले उन दोनों की मौत हो चुकी थी। बच्चों के बाबा संतराम ने बताया है कि शाम के करीब साढ़े 6 बजे हादसा हुआ। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस छानबीन करने में जुटी है।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज में महिला से रेप की काेशिश, जान से मारने की दी धमकी

संबंधित समाचार