डायरेक्टर श्रीनिवास की फिल्म में नजर आएंगे अल्लू अर्जुन, फिर साथ आई डायनेमिक जोड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास की फिल्म में फिर से काम करते नजर आयेंगे। अल्लू अर्जुन ने श्रीनिवास के साथ जुलायी,सन ऑफ सत्यमूर्ति और अला वैकुंठपुरमलो मे काम किया है। 

अर्जुन और श्रीनिवास चौथी फिल्म के लिए फिर से एक साथ आएं हैं। प्रोडक्शन बैनर हारिका और हसीन क्रिएशन्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर घोषणा वीडियो शेयर किया और लिखा, डायनेमिक जोड़ी फिर से एक साथ आई है।

https://www.instagram.com/p/CuOL0Glvyab/

 चौथी बार! आइकन स्टार अल्लू अर्जुन और हमारे प्रिय निर्देशक त्रिविक्रम गारू हमारे प्रोडक्शन 8'' के लिए एक साथ आ रहे हैं। घोषणा वीडियो में फिल्म निर्माता को एंटरटेनमेंट के मास्टर ऑफ क्राफ्ट त्रिविक्रम के रूप में पेश किया गया और फिर बैकग्राउंड में एए के शुरुआती अक्षरों के साथ अल्लू अर्जुन को करिश्मा आइकन स्टार के प्रतीक के रूप में पेश किया गया। 

त्रिविक्रम के साथ अपनी फिल्म से पहले, अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड सीक्वल पुष्पा: द रूल में दिखाई देंगे, जो उनकी ब्लॉकबस्टर पुष्पा: द राइज की अगली कड़ी है। ये फिल्म दुनिया भर में कुल कमाई के साथ 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। 350 करोड़ में बनी पुष्पा 2 कथित तौर पर अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

ये भी पढ़ें:- फिल्म 'OMG 2' का नया पोस्टर रिलीज, भोलेनाथ के अवतार में नजर आए Akshay Kumar

संबंधित समाचार