बरेली: टूलकिट में आधा सामान, लाभार्थियों को बांटने पर असमंजस, एक सप्ताह बाद भी पत्र का नहीं दिया गया जवाब
बरेली, अमृत विचार : एमएसएमई दिवस पर हंगामे के कुछ ही घंटों बाद लोहारों के लिए आई टूलकिट में पूरी सामग्री न देख जिम्मेदारों ने उसे वितरित नहीं किया। एक सप्ताह बाद भी टूलकिट रखी हुई हैं। कम सामान होने का पत्र भी निदेशालय को भेजा जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आने से जिम्मेदार असमंजस में हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: जल जीवन मिशन अधूरा मगर ठगों का काम पूरा, नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से ठगी
27 जून की शाम को कानपुर निदेशालय से विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत प्रशिक्षण पूरा कर चुके लाभार्थियों के लिए लोहार की टूलकिट आईं थी। जिसमें निहाई (लोहे का मोटा टुकड़ा) नहीं पाया गया। भेजे गए सामान में इसकी गिनती थी। उसका वजन करीब 14 किलो है। अफसरों का कहना है कि अधूरा सामान बांटने पर हंगामा खड़ा हो सकता है।
जिला उद्योग केंद्र के वरिष्ठ सहायक अमीन खां ने बताया कि कम सामान को लेकर निदेशालय को पत्र भेजा जा चुका है। एक सप्ताह हो चुका है, अभी तक जवाब नहीं आया है। सामान पूरा होने पर ही पात्रों को वितरित किया जाएगा ताकि कोई समस्या न खड़ी हो।
ये भी पढ़ें - बरेली: घायल को दूसरे अस्पताल में पहुंचाने पर एंबुलेंस चालक का किडनैप, घटना CCTV में कैद
