रामपुर: बरेली के युवक की रामपुर सड़क हादसे में मौत, एक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

नैनीताल रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में शादी में शामिल होने आए थे दोनों दोस्त

रामपुर, अमृत विचार। नैनीताल रोड पर देर रात बाइक सवार दो दोस्तों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल दोनों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार रात एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक का इलाज चल रहा है। 
       
बरेली के थाना बारादरी के मोहल्ला ऐजान नगर निवासी फरमान (19) अपने दोस्त रेहान (18) के साथ सोमवार रात नैनीताल रोड स्थित एक मैरिज हाल में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। रात करीब 11 बजे दोनों बाइक से वापस जा रहे थे कि महिला थाने के पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

हादसे के बाद दोनों बाइक सवार घायल होकर वहीं पर गिर गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। फरमान की सोमवार रात उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। - शरद पवार, सिविल लाइन इंस्पेक्टर।

ये भी पढ़ें:- तुर्की और मिस्र ने की एक दूसरे देशों में अपने-अपने राजदूतों की नियुक्ति, सालों से जारी तनाव समाप्त

संबंधित समाचार