Nainital Landslide: भूस्खलन की जद में नैनीताल, फिर भी धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माण

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

रातों रात बनाए जा रहे टिनशेड

नैनीताल, अमृत विचार। हाईकोर्ट के निर्देशों के बावजूद क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध निर्माण चल रहे हैं। हालांकि बीते माह तक प्राधिकरण की टीम ने नगर में कई अवैध निर्माण कार्यों को ध्वस्त किया लेकिन जैसे ही प्राधिकरण की टीम सुस्त हुई तो एक बार फिर से क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध निर्माण कार्य होने शुरू हो चुके हैं। 

एक ओर जहां मानसून शुरू होते ही क्षेत्र में भूस्खलन होना शुरू हो चुका है वहीं दूसरी ओर संवेदनशील क्षेत्र सात नंबर, चार्टन लॉज में बीते कुछ दिनों से कई अवैध निर्माण कार्य जारी हैं। खड़ी पहाड़ी में लोगों ने जमीन में कॉलम के सहारे दो-दो मंजिला भवन तैयार कर लिए हैं।

साथ ही रातों रात टिनशेड डालकर कमरे तैयार किये जा रहे हैं। यह सुरक्षा के मद्दनेजर भी काफी खतरनाक हैं। भवन स्वामी कमरों को तैयार कर इन्हें किराए पर लगा रहे हैं। इनमें अधिकांश पढ़ने वाले बच्चे रह रहे हैं। इनकी सुरक्षा की कोई जिम्मेदारी नहीं है। बीते कुछ महीनों में चार्टन लॉज व 7 नम्बर क्षेत्र में ऐसे कई अवैध निर्माण हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: देहरादून: गुजरात मॉडल से मजबूत हुआ सीएम शिकायत निवारण तंत्र