IND vs WI : भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला पर Kraigg Brathwaite बोले- मानसिक तैयारी और रणनीति पर अमल सफलता की कुंजी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

ब्रेथवेट एंटीगा। वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान क्रेग ब्रेथवेट का मानना है कि भारत के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में मानसिक तैयारी और रणनीति पर अमल करने का हुनर सफलता की कुंजी साबित होगा। दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज टीम भारत में इस साल के आखिर में होने वाले वनडे विश्व कप के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी। ब्रेथवेट और उनकी टीम हालांकि आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के नये सत्र का आगाज भारत के खिलाफ करने को लेकर बेताब है । वेस्टइंडीज के क्रिकेटर इस समय कूलीज क्रिकेट मैदान पर तैयारी में जुटे हैं। 

ब्रेथवेट के हवाले से क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा, अच्छी शुरूआत करना अहम है । हम भारत के खिलाफ खेल रहे हैं और सभी को इसका बेताबी से इंतजार है। उन्होंने कहा, एक टीम , बल्लेबाजों और गेंदबाजों के तौर पर हमें पता है कि क्या अपेक्षा करनी है और इसी के लिये तैयारी काफी अहम है। उन्होंने कहा, हमें भारतीय टीम और यहां के हालात के बारे में पता है तो मानसिक तैयारी काफी अहम है । हमें सटीक रणनीति बनाकर उस पर अमल करना होगा।

ब्रेथवेट ने कैरेबियाई क्रिकेटप्रेमियों से बड़ी तादाद में आकर टीम की हौसलाअफजाई करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, डोमिनिका में पहला टेस्ट होगा और हम चाहते हैं कि हमारे प्रशंसक बड़ी संख्या में मैदान पर आयें। दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से त्रिनिदाद में होगा । इसके बाद 27 जुलाई से तीन वनडे और तीन अगस्त से पांच टी20 मैच खेले जायेंगे। 

लंका प्रीमियर लीग खेलेंगे बाबर, शाकिब , मिलर
नई दिल्ली। बाबर आजम, शाकिब अल हसन और डेविड मिलर जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारे 30 जुलाई से शुरू हो रही लंका प्रीमियर लीग में खेलेंगे । स्टार स्पोटर्स भारत , श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव में लीग का प्रसारण करेगा । श्रीलंका के तिसारा परेरा, वानिंदु हसरंगा, एंजेलो मैथ्यूज और दासुन शनाका भी लीग में दिखेंगे । इसके मैच कोलंबो अज्ञैर कैंडी में खेले जायेंगे । इसमें पांच टीमें कोलंबो स्ट्राइकर्स, दाम्बुला औरा, गॉल टाइटंस, जाफना किंग्स और बी लव कैंडी भाग लेंगे। 

ये भी पढ़ें : Praveen Kumar Accident : पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में बाल बाल बचे क्रिकेटर और उनका बेटा

संबंधित समाचार