भाजपा को वंशवाद की राजनीति समाप्त करने के लिए लाएं विधेयक, मैं करूंगा सबसे पहले समर्थन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर भाजपा वंशवाद की राजनीति समाप्त करने के लिए विधेयक लाती है तो वह उसका समर्थन करने वाले पहले व्यक्ति होंगे। लोकसभा सदस्य अभिषेक बनर्जी तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं।

ये भी पढ़ें - जम्मू: अमरनाथ श्रद्धालुओं के लिए जीवनरेखा बना लंगर 

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘भाजपा को वंशवाद की राजनीति समाप्त करने के लिए विधेयक लाने दें, मैं सबसे पहले उसका समर्थन करूंगा।’’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अकसर दावा करती है कि वंशवाद की राजनीति लोकतंत्र की सबसे ''बड़ी दुश्मन'' है। 

ये भी पढ़ें - कन्हैया कुमार NSUI के प्रभारी नियुक्त, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल दी जानकारी

संबंधित समाचार