पीएम मोदी का यूपी दौरा आज, गोरखपुर में प्रधानमंत्री की आगवानी करेंगे मुख्यमंत्री योगी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोरखपुर/अमृत विचार। गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। आज पीएम मोदी यूपी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी पहले गोरखपुर फिर वाराणसी जाएंगे।बता दें कि उनके आगमन के एक दिन पहले मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट से गीता प्रेस व रेलवे स्टेशन तक पीएम रूम का जायजा लिया। प्रधानमंत्री को गीता प्रेस व रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में शामिल होना है।  

बता दें कि सीएम योगी गुरुवार को गीता प्रेस का निरीक्षण करने के बाद उसी रास्ते से रेलवे स्टेशन पहुंचे जिस रास्ते शुक्रवार को प्रधानमंत्री को जाना है। रूट का हाल जानते हुए वह स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गए। 

यहां रेलवे व प्रशासन के अफसरों से अब तक हुई तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली। प्रधानमंत्री इसी प्लेटफार्म से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही, स्टेशन रिमॉडलिंग परियोजना का शिलान्यास करेंगे।

ये भी पढ़ें - संत कबीर नगर : अपहरण, लूट और फिरौती मांगने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

 

संबंधित समाचार