मुरादाबाद: पांच बच्चों की मां की पति ने दांत से काटी नाक, फिर दिया तलाक

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

किराये पर रह रही पीड़िता से की मारपीट

मुरादाबाद, अमृत विचार। विवाहिता ने मारपीट और दहेज उत्पीड़न के आरोप में कटघर थाने में पति समेत पांच के विरुद्ध रिपोर्ट लिखाई है। महिला के मुताबिक, वह पति से तंग आकर ससुराल छोड़कर किराए के मकान में रहती है। इसके बाद भी पति वहां आकर मारपीट करता है।

जाहिद नगर करूला की फरजाना के मुताबिक, उसका विवाह 15 साल पहले हापुड़ के चैनापुरी तीन टॉवर निवासी दिलशाद से हुआ था। उसके पांच बच्चे हैं। पति व ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे। इसी कारण सात जून 2022 को रात में पति दिलशाद, सास सकुरिया, जेठ इस्तियाक, देवर छोटे व एक अज्ञात ने उसे बुरी तरह से पीटा था। 

पति ने दांत से उसकी नाक काट ली। जिसका उसने मेरठ के अस्पताल में इलाज कराया। स्वस्थ होने पर पीड़िता ने घटना के संबंध में दो सितंबर को थाने में शिकायत की। मगर सुनवाई नहीं हुई। दो जुलाई को पति साथियों संग आया और घर का सामान तोड़कर उसके साथ मारपीट की, साथ ही तीन बार तलाक कह कर भाग गया। 

पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद वह पति संग रहकर मेहनत-मजदूरी कर रही थी। बाद में पति शराब-स्मैक पीने का आदी हो गया था। इस कारण वह बाइक और 50 हजार रुपये दहेज के रूप में मांगने लगा।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद में रुक-रुक हो रही बारिश, भरभरा कर गिरी जर्जर दीवार...देखिए वीडियो 

संबंधित समाचार