मुरादाबाद में रुक-रुक हो रही बारिश, जर्जर और पुराने मकान बन रहे खतरा, दीवार गिरने से हड़कंप...देखिए वीडियो 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नागफनी इलाके में निर्माणाधीन दीवार गिरने का वीडियो वायरल होने से लोगों में खलबली

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में रुक-रुक हो रही बारिश का असर दिखने लगा है। थाना नागफनी इलाके में भरभरा कर दीवार गिरने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गनीमत ये रही की दीवार गिरते समय कोई हादसे का शिकार नहीं हुआ।

जानकारी के मुताबिक, महानगर के पुराने मोहल्ले में जर्जर मकान बरसात में खतरा बन रहे हैं। कई मकान 50 साल से अधिक पुराने होने और उनकी मरम्मत न होने के चलते तेज बारिश में उनके गिरने का खतरा बढ़ गया है। नागफनी इलाके में निर्माणाधीन दीवार गिरने का वीडियो वायरल होने पर लोग भागकर उस क्षेत्र में पहुंचे।


शहर के नागफनी, गुरहट्टी, बुधबाजार, हरथला में बहुत से आवासीय और व्यवसायिक मकान जर्जर हालत में हैं। बरसात में इनके जमींदोज होने की संभावना अधिक होने के बाद भी नगर निगम के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यदि इन जर्जर मकानों के गिरने से जान माल का नुकसान होगा शायद तब तंत्र सक्रिय हो। शुक्रवार को सुबह हो रही बारिश के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें नागफनी इलाके में नई सड़क कोहना मुगलपुरा में इमाम बारगाह की जर्जर दीवार गिरने का जिक्र था।

यह वीडियो वायरल होते ही इसकी जानकारी के लिए आसपास के लोग वहां पहुंचे। पता चला कि दो दिन लगातार बारिश के चलते इमाम बारगाह की जर्जर दीवार गिर गई। हालांकि इसमें कोई प्रभावित नहीं हुआ। बताया गया कि निर्माण कार्य चल रहा था। जिसके चलते ठेकेदार ने जर्जर दीवार गिरने से पहले उस रास्ते से आवाजाही रोक दिया था।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : हाईवे पर अवैध क्रॉसिंग, जिंदगी दांव पर लगा रहे बाइक सवार

संबंधित समाचार