मुरादाबाद : हाईवे पर अवैध क्रॉसिंग, जिंदगी दांव पर लगा रहे बाइक सवार

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अस्थाई डिवाइडर और अवैध कट से हाईवे क्रॉस कर रहे बाइक सवार, दुर्घटनाओं को देते बढ़ावा

गिन्नौर देईमाफी में दिल्ली-बरेली हाईवे पर अस्थाई डिवाइडर पर तथा पाकबड़ा जीरो प्वाइंट पर अंडरपास के समीप अस्थाई डिवाइडर पार कर हाईवे क्रॉस करता बाइक सवार।

मुरादाबाद, अमृत विचार। नेशनल हाई-वे 9 पर अवैध कट हैं। वह स्थान जहां पर अस्थाई डिवाइडर रखे हैं, ऐसे स्थानों से दो पहिया वाहन सवार जिंदगी को जोखिम में डालकर हाई-वे पार कर रहे हैं। गुरुवार अपराह्न के 3:40 बजे थे, गिनौर देईमाफी में बरेली-दिल्ली बाईपास पर यात्री शेड के ठीक सामने से स्थाई डिवाइडर को पार कर बाइक सवार ने हाई-वे पार किया, उसके सामने दिल्ली की ओर रोडवेज बस निकल रही थी।

अपराह्न 3:50 बजे इसी तरह पाकबड़ा में गंगा एक्सपोर्ट फैक्टी के सामने जीरो प्वाइंट पर भी रखे अस्थाई डिवाइडर पार कर बाइक सवार दो युवक जल्दबाजी में दिखे। उनके सामने से तेज रफ्तार में गाड़ियां आ रही थीं। यहां पर यह भी देखने में आया कि गलत तरीके से हाईवे पार करने वाले बाइक सवार यह भी देख-समझ नहीं रहे हैं कि सामने आ रहा वाहन कितनी गति में उन तक पहुंच आएगा, वह बाइक से हाईवे पार कर पाएंगे या नहीं। अचानक होने वाली दुर्घटनाओं के यह भी बड़े कारण माने जा सकते हैं। 

 ये दृश्य तो हम आपको अस्थाई डिवाइडर पर हाईवे पार करने वाले दिखा रहे हैं। जबकि रामपुर मार्ग पर दोराहा से रानी फिलिंग पंट्रोल पंप तक चार अवैध कट हैं। इन कट से होकर दिन में कई बार बाइक सवार हाईवे पार करते हैं। ऐसे ही लगभग अन्य हाई-वे पर भी अवैध कट से बाइक सवार निकलते हैं। अवैध क्रॉसिंग पर विराम न लग पाने से हादसों की जहां संख्या बढ़ रही है, वहीं जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ रही है।

हादसे रोकने के निर्देश लेकिन, अनुपालन: बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वालों की संख्या में कमी लाने को सरकार-शासन अधीनस्थों को निर्देश जारी कर रहे हैं। लेकिन, देखने में आ रहा है कि ये निर्देश हकीकत में तब्दील होते नजर नहीं आ रहे हैं। हाई-वे पर सरकार-शासन व जिला प्रशासन के सभी मंत्री, अधिकारी गुजरते हैं, शायद ये इन लोगों की भी नजरें हाई-वे पर अवैध कट पर पड़ती होंगी लेकिन, अवैध कट बंद होने या दोबारा कट बनने पर कार्रवाई एवं उपाय नहीं हो रहे हैं।

हमारा फोकस नेशनल हाईवे पर भी है। हाई-वे से निकलने वाले संपर्क मार्गों पर खतरा रहता है। हाई-वे पर अवैध कट बड़ा विषय है। कई बार कट बंद भी कराए हैं। जहां बाजार हैं, वहां नगर निगम व नगर पालिका व व्यापार मंडल से बात कर कैमरे लगाएंगे। हाई-वे पर जिन अवैध कट वाले स्थान पर बाजार नहीं है, वहां प्रशासन कैमरे लगवाएगा। अवैध कट न हो, इसकी निगरानी के लिए वालंटियर तैयार करेंगे।  - आन्जनेय कुमार सिंह, मंडलायुक्त

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों में हम जिला प्रशासन को हाई-वे के अवैध कट के संबंध में बताते रहते हैं। वैसे हमने हाई-वे के डिवाइडर पर कई जगह गड्ढे भी खोदवा रखे हैं। जिससे कि वहां ये लोग अवैध कट बनाकर निकल न पाएं। कई बार अवैध कट बंद भी कराए लेकिन, आसपास के लोग फिर कट बना लेते हैं। - अनुज जैन, महाप्रबंधक (तकनीकी)/सह परियोजना निदेशक-एनएचएआई

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : 'हमसे मिलो, जहां मर्जी हो बताओ ड्यूटी लगवा देंगे', रंगीन मिजाज दरोगा लाइन हाजिर

संबंधित समाचार