अमरनाथ यात्रा के दौरान फंसे बरेली के यात्री, टेंट में घुसा पानी
बरेली, अमृत विचार : बरेली से 4 जुलाई को बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए गया जत्था बीच रास्ते में फंस गया है। यात्रा के अनुकूल मौसम नहीं होने से यात्रा रोक दी गई है। बालटाल में बारिश के कारण बरेली के कई लोग टेंट में ही रुके हैं। बारिश के रुकने का इंतजार कर रहे हैं। मौसम को देखते हुए दो दिन के लिए यात्रा रोक दी गई है।
शहर में बन्नूवाल नगर, संजय नगर, चकमहमूद, रिठौरा, राजेन्द्र नगर और डोहरिया से गए अभिषेक वर्मा, हरीश कश्यप, संदीप कुमार सिंह, गौरव सिंह, मोहित अवस्थी, सत्यपाल पटेल, रवि दत्त शुक्ला ने बताया कि मौसम साफ होने तक यात्रा पर निकलने से बचना चाहिए। क्योंकि टेंट में रुके लोगों को अब परेशानी होने लगी है। ठंड बढ़ रही है। श्रद्धालु बाबा बफार्नी के दर्शन के लिए इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: अभी दो दिन तक होती रहेगी बारिश
